मुस्कान जिंदल UPSC निकाल लिया एक छोटी उम्र में 22 साल

मुस्कान जिंदल UPSC निकाल लिया एक छोटी उम्र में 22 साल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट 4 अगस्त को जारी कर दिया है। जो कि इन्होंने 22 साल की उम्र में पहले ही प्रयास में सिविल सर्विस कमीशन की परीक्षा में देश भर में 87  रैंक हासिल किया 

मुस्कान जिंदल (Muskan Zindal) 

मुस्कान जिंदल की प्रारंभिक शिक्षा  के एक निजी स्कूल से आरंभ हुई। इन्होंने  कक्षा 10वीं में 94 प्रतिशत अंक  प्रात किया तथा 12वीं में 97.4 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया था इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ स्थित एसडी कॉलेज में दाखिला ली। साथ ही इन्होंने सिविल सर्विस की भी पढ़ाई जारी रखी। इसके लिए मुस्कान दिन में 6-7 घंटे की पढ़ाई किया करती थीं। मुस्कान मानती है कि किसी भी सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्प हो तो बड़े से बड़े मंजिल को हासिल किया जा सकता है। बचपन से काफी  मेहनती थे तथा सपना इनका सपना आईएएस अफसर (IAS Officer) बनने का था जो उनका सपना आज पूरा हो गया

मुस्कान के पिता पवन जिंदल व्यावसायी हैं। वह बद्दी में ही हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। इनकी  माता  ज्योति  जिंदल गृहणी हैं 

Comments

Popular posts from this blog

उत्तराखंड में कोरोना वायरस

Ssc vacancy CHSL